Tuesday, 15 November 2011

इस भंवरी के कारण उस भंवरी की जिंदगी में आया 'बवंडर'

राजस्थान के जोधपुर जिले की लापता भंवरी देवी के कारण उस भंवरी देवी की जिंदगी में बवंडर आ गया है, जिसका इस पूरे केस से कोई लेना देना नहीं है। राजस्थान कभी एक और भंवरी देवी के कारण पूरी दुनिया में चर्चा का विषय बना था।


राजस्थान की राजधानी जयपुर से 52 किलोमीटर दूर भटेरी गांव की भंवरी देवी के साथ 22 सितंबर 1992 को गांव के ही गुर्जरों ने सामूहिक बलात्कार किया। लेकिन आज तक उसे अंतिम इंसाफ नहीं मिल पाया। जबकि पांच आरोपियों में से तीन की मौत हो चुकी है।


कई वेबसाइट और न्यूज एजेंसियों की खबरों पर गौर फरमाएं तो तस्वीर तो जोधपुर वाली भंवरी देवी की लगी है और कहानी पूरी भटेरी की भंवरी की है। ऐसे ही कुछ वेबसाइट्स पर भंवरी-मदेरणा की कहानी के साथ भटेरी वाली भंवरी देवी की तस्वीर लगाई गई है। लेकिन एक वेबसाइट ने तो हद कर दी। दोनों भंवरी की कहानी को मिलाकर दिया और ऐसे शो किया कि जैसे यह कहानी एक ही भंवरी की है। भटेरी की भंवरी को लेकर बवंडर जैसी फिल्म बन गई हो, लेकिन उसकी जिंदगी का बवंडर आज भी नहीं थमा है।


No comments:

Post a Comment